गैंगस्टर आनंदपाल गैंग का 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 4:55 PM (IST)

नागौर। जिले के कुचामन डिप्टी एसपी विद्याप्रकाश ने गुरुवार को 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश बलवीर निमोद को गिरफ्तार कर एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बलवीर निमोद गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के खास गुर्गों में से एक था और लंबे समय से फरार चल रहा था। बलवीर पर एक लाख रुपये का इनाम भी था।

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के 24 जून को चुरू के मालासर में हुए एनकाउंटर में भी डिप्टी एसपी विद्याप्रकाश की अहम भूमिका रही है आनंदपाल एनकाउंटर से पहले हरियाणा के सिरसा में विद्याप्रकाश कई दिनों तक डटे रहे और आनंदपाल के भाई रूपेन्द्रपाल सिंह उर्फ विक्की और चचेरे भाई गट्टू को गिरफ्तार कर आनंदपाल के ठिकाने का पता लगाया था।

चुरू के मालासर में पुलिस और आनंदपाल के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आनंदपाल मारा गया था। पूर्व में जब आनंदपाल फरार हुए था तब डिप्टी विद्याप्रकाश ने ही उसे गिरफ्तार किया था। विद्याप्रकाश ने आनंदपाल गैंग के सबसे अधिक गुर्गों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी विद्याप्रकाश वर्तमान में नागौर जिले के कुचामन शहर में पद स्थापित है और यहां रहते हुए इन्होंने अपराध को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे