कोचिंग संस्थान फिर बनी कातिल, एक और छात्र ने की आत्महत्या

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 3:07 PM (IST)

कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर कोचिंग संस्थान कोचिंग छात्रो की कातिल बनती जा रही है। कुछ दिन पहले ही बिहार निवासी एक कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। तो वही आज फिर एक ओर कोचिंग छात्र का हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ तीन दिन पुराना शव मिला है।

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र अब्दुल अजीज लखनऊ का निवासी था जो की कोटा में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनो के मुताबिक छात्र मई में ही कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। पिता रोशन का कहना है की मृतक अब्दुल अजीज एकलोता बेटा था। ऐसे मे परिवार की तरफ से उसे कोई परेशानी नहीं थी। पिता के अनुसार उनके बेटे ने पढाई से परेशान होकर आत्महत्या की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


पुलिस को छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण समाने आए हैं। ऐसे में एक ओर छात्र के आत्महत्या करने से शहर की एलन कोचिंग संस्थान एक फिर सवालो के घेरे में आकर खडी हो गई है। वहीं पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया हैं। साथ ही मामले मंे जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!