कहां है विकास, कोई ढूढ़ के लाओ रे, लालू ने मोदी पर कसा तंज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 1:28 PM (IST)

पटना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका अदा करने जा रहे हैं।ठीक उससे पहले गुरूवार को आरजेडी सुप्रीमो और गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया है।लालू ने कहा है कि 2019 आम चुनाव में राहुल गैर बीजेपी दलों के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।


लालू से इस मौके पर साफ किया मेरी और मेरी पार्टी आरजेडी का राहुल गांधी को पूरा समर्थन है। वहीं लालू ने इस मौके पर कहा कि गुजरात चुनाव कांग्रेस पार्टी जीत रही है।उधर मोदी राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उधर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले है।

लालू प्रसाद ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के गुजरात 'विकास मॉडल' को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई तो विकास को ढूंढ़ कर ले आओ। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "कहां है विकासवा। कोई ढूंढ कर लाओ रे।"


बता दें कि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है और उसी दिन पूरी संभावना है कि राहुल गांधी को नया कांग्रेस अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।







ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे