ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेना चाहते हैं राफेल नडाल, लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 5:38 PM (IST)

मेड्रिड। शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि वे अबु धाबी, ब्रिस्बेन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए अभी एक महीना बचा हुआ है और वे अपने चोटिल घुटने के कारण एहतियातन एक-एक कर टूर्नामेंट में खेलने पर फैसला लेंगे।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टेलिफोनिका फ्लैगशिप स्टोर पर दिए गए बयान में नडाल ने कहा, मैं हर कोशिश के बावजूद सीजन का अच्छा अंत नहीं कर पाया। मेरे घुटने की चोट अब भी ठीक नहीं हुई है और इसे एक माह के भीतर ठीक करने का लक्ष्य है। इस स्टोर पर उन्होंने खुद अपने ऊपर आधारित वर्चुअल रियलिटी गेम वीआर मूवीस्टार नडाल पेश किया।

नडाल ने घुटने की चोट के कारण ही सीजन के आखिरी टूर्नामेंट मास्टर्स कप से अपना नाम वापस ले लिया था। उनका कहना है कि वे अब अपने प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे और यह भी देखेंगे कि वे नए सीजन की शुरुआत कैसे करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्पेन के दिग्गज ने कहा, मैंने चोटों के साथ अपने इस सीजन का समापन किया और अब मुझे अच्छी तरह से तैयार होना है। इसलिए, मैंने कुछ सप्ताहों का आराम लिया था। मुझे फिर से शुरुआत करने की जरूरत है। मैं अबु धाबी, ब्रिस्बेन और ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना चाहता हूं। यह एक आदर्श स्थिति होगी और मैं ऐसा होते हुए देखना चाहता हूं।

मास्टर्स ओपन से भले ही नडाल को नाम वापस लेना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने इस साल छह खिताब जीते हैं, जिसमें दो ग्रैंडस्लैम खिताब शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते ही नडाल ने अगस्त में टेनिस रैंकिग-एटीपी में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमाया, जिस पर वे अब भी बरकरार हैं।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...