कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2014 की मांग पर अभ्यर्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 2:27 PM (IST)

जयपुर। कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2014 लंबे समय से अटकी हुई है। अभ्यर्थियों की ओर से बार बार विरोध प्रदर्शन किए जाने के बावजूद सरकार ने मांगे पूरी नहीं की है।

इसी के तहत एक बार फिर कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2014 अभ्यर्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान यूनिवर्सिटी नर्सरी में अभ्यर्थियों ने मंत्री किरण माहेश्वरी से मुलाकात की और कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2014 भर्ती पूरी कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

अभ्यर्थियों ने आरपीएससी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध भी जताया। अभ्यर्थी राजेश बेनीवाल ने कहा कि कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2014 लंबे समय से लंबित है, लेकिन आरपीएससी व राज्य सरकार की अनदेखी के चलते पूरी नहीं हो पा रही है, ऐसे में भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे