हरित क्रांति के लिए भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार जरूरी : श्रम एवं नियोजन मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 10:34 PM (IST)

जयपुर/अलवर। श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि हरित क्रांति के लिए आवश्यक है कि भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार हो।

श्रम मंत्री डॉ. यादव मंगलवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर अलवर जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कृषकों से कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए मिट्टी एवं पानी की जांच का बहुत्व महत्व है। वे समय-समय पर अपने खेत की मिट्टी व पानी की जांच करवाकर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार 250 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कृषकों को श्रेष्ठ बीज का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. जी.एस. बांगड ने की। आत्मा परियोजना के निदेशक विजय सिंह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों सहित कृषकों ने भाग लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे