सिटी पैलेस में स्टूडेंट्स ने सीखी साउंड एडिटिंग व रिकॉर्डिंग की कला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 6:35 PM (IST)

जयपुर। शहर के नौ स्कूलों के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को सिटी पैलेस में आयोजित वर्कशॉप्स में साउंड एडिटिंग व रिकॉर्डिंग की कला सीखी। इन्हें ‘आर एबल फाउंडेशन’ के दीपक कुमार एवं कार्तिका बाजोरिया ने साउंड एडिटिंग की बारीकियां सिखाईं। वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स को वॉइस मॉड्यूलेशन के तरीके बताए गए और वॉइस रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया समझाई गई।

कुमार व बाजोरिया ने बताया कि प्रतिभागी नौ स्कूलों में साउंड रिकॉर्डिंग व वॉइस मॉड्यूलेशन वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी। इन सभी स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक में ग्रेड 9 और 10 के अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र के चयनित विषयों के लिए रिकॉर्ड करने में सहयोग दिया जाएगा। स्कूलों के थिएटर टीचर्स विभिन्न प्रकार की आवाज बनाने में सहायता करेंगे। स्कूलों द्वारा एक महीने में काम पूरा किया जाएगा, जिसे संग्रहालय में संचित किया जाएगा। इस संग्रहित कार्य को किसी भी दृष्टिहीन या किसी अन्य छात्र द्वारा उपयोग में लिया जा सकेगा।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसमें भाग लेने वाले स्कूलों में द पैलेस स्कूल, संस्कार स्कूल, महारानी गायत्री देवी स्कूल फॉर गर्ल्स, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, एसवी पब्लिक स्कूल शामिल हैं। वर्कशॉप में स्कूलों ने अपने टीचर्स व वॉलेंटियर्स के साथ भाग लिया गया।


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!