नगरीय विकास कर बकाया होने पर निगम ने कोचिंग सेंटर समेत 4 भवन सीज किए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 6:18 PM (IST)

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के निर्देश पर नगर निगम जयपुर द्वारा मोतीडूंगरी जोन में सीज की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जय क्लब के पास, सी स्कीम में महावीर हाउस खंडाका हाउस पर की गई।

खंडाका हाउस पर करीब 536116 रुपए नगरीय विकास कर बकाया था, ऐसे में निगम ने कार्रवाई करते हुए खंडाका हाउस को सीज कर दिया। वहीे बकाया विज्ञापन शुल्क 2 लाख 66 हजार होने पर कैलगिरी रोड मालवीय नगर स्थित एवी एंटरप्राइजेज पर कुर्की की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मोतीडूंगरी जोन के राजस्व अधिकारी प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।

वहीे नगर निगम जयपुर द्वारा मानसरोवर जोन में कार्रवाई करते हुए मध्यम मार्ग पर गोखले मार्ग पर बसंत राय बिड़ला के चार मंजिला कॉम्प्लेक्स को 5.70 लाख रुपए बकाया नगरीय विकास कर होने के कारण सीज किया गया। इसी प्रकार गोपालपुरा रोड पर इनोवेशन कोचिंग को संपत्ति विरूपण करने पर सीज किया गया।

कार्यवाही के दौरान मानसरोवर जोन की राजस्व अधिकारी हंसा मीणा उपस्थित थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे