42 सदस्यीय दल करेगा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कुल्लू का प्रतिनिधित्व

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 3:32 PM (IST)

कुल्लू। सूत्रधार कला संगम के कलाकारों का 42 सदस्यीय दल बिलासपुर में 6 से 8 दिसंबर तक होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेगा। इस दल के कलाकारों ने विगत दिनों आयोजित ज़िला स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य, नाटक, समूहगान (लोकगीत), तबला वादन, हारमोनियम वादन, सितार वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक) तथा इलोक्यूशन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित होने वाली इन विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की पात्रता पाई है, जोकि इस संस्था के लिए एक गौरव की बात है।

संस्था को इस बात का भी गर्व है कि पूर्व में भी हमारे कलाकारों ने लोकनृत्य में पांच बार, एकांकी नाटक में तीन बार, समूहगान लोकगीत में तीन बार तथा अन्य विबिध राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रहण करके राष्ट्रीय युवा उत्सवों में समय-समय पर हिमाचल प्रदेश का भारतवर्ष के विभन्न प्रान्तों में प्रतिनिधित्व किया है। इसमें विशेष रूप से वर्ष 2016 में छतीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में समूहगान लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके हिमाचल को गौरवान्वित किया है।

इन कलाकारों को बिलासपुर के लिए विदा करने के लिए विशेष रूप से संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल, प्रेस सचिव राजेश शानू, सहसचिव मोनिका सागर, संगीत प्रभारी प्रदीप कपूर, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, अकादमी प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, लोकनृत्य सहप्रभारी माधवी कौशल व सीमा शर्मा, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्यासागर शर्मा, नाटक निर्देशक ईंद्र राज इंदु तथा प्रबंधक उत्तम चंद उपस्थित रहे। इन सभी ने कलाकारों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे