पहली बार केनिंग्सटन ओवल पर टेस्ट खेलेगा श्रीलंका, ये है पूरा कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 1:28 PM (IST)

सेंट जॉन्स (वेस्टइंडीज)। श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल बारबडोस स्थित केनिंग्सटन ओवल पर पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी घोषणा की।

केनिंग्सटन ओवल पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 14 से 18 जून, 2018 तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत छह जून से हो रही है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में छह से 10 जून, 2018 तक खेला जाएगा।

इसके बाद, दूसरा टेस्ट मैच केनिंग्सटन ओवल पर खेला जाएगा, वहीं 23 से 27 जून तक तीसरा टेस्ट मैच डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पिछली टेस्ट सीरीज अक्टूबर, 2015 में आयोजित हुई थी। यह श्रीलंका में खेली गई थी, जिसमें मेजबान ने वेस्टइंडीज को 2-0 से मात दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे