बेरोजगार युवाओं ने मुर्गा बनकर सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश....

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 6:40 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर में सरकार से नाराज बेरोजगार युवाओं की ओर से अनूठा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। एक साल बाद भर्ती प्रक्रिया नही किए जाने से आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने दुर्गापुरा स्थित राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के कार्यालय के बाहर मुर्गा बनते हुए सरकार के खिलाफ अपनी नराजगी व्यक्त की।

इस दौरान आक्रोशित बेरोजगार युवाओं मुर्गा बनकर सरकार से चयनितों को नियुक्ति की मांग की। बेरोजगारों के इस अनूठे प्रदर्शन को लेकर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के मुताबिक कि सरकार की ओर से अभी तक प्रयोगशाला सहायक भर्ती के चयनितों को नियुक्ति नहीं मिली है। पिछले साल 13 नवंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी।

14 अगस्त को भर्ती का परिणाम भी जारी कर दिया गया। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद बोर्ड ने पात्र और अपात्रों की सूची तक जारी नहीं की। लिहाजा बेरोजगार युवाओं की मांग है कि बोर्ड जल्द योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देवे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे