स्पोर्ट्स स्कूल राई में कांग्रेस शासन में हुई थी अनियमितताएं - अनिल विज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 6:37 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्पोर्टस स्कूल राई, सोनीपत में शीघ्र ही नये प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।
विज ने कहा कि गत 2-3 वर्षों में स्पोर्टस स्कूल में अच्छा काम किया गया है, जिसके फलस्वरूप सीबीएसई, आईसीएसई, बोर्डिंग तथा आर्मी से संबंधित 1355 स्कूलों पर किये गये सर्वें में मोती लाल खेल विद्यालय राई को देश में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि हरियाणा में इसे पहला स्थान मिला है। इसके लिए स्कूल की तत्कालीन प्राचार्या एवं निदेशक भारती अरोड़ा एवं स्कूल प्रबन्धन बधाई की पात्र हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान स्कूल में किसी प्रकार की खामियां नही पाई गयी, जिसको महालेखाकार हरियाणा ने भ्रष्टाचार, गबन और किसी भी प्रकार की अनियमितता नही होने संबंधी क्लिन चिट दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कांग्रेस शासन के दौरान अनेक अनियमितताएं की गई थी, जिसकी जांच होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे