अभिनेता शशि कपूर का निधन,कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 6:09 PM (IST)

मुंबई।बेहद दुखद खबर मुंबई से आ रही है कि अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।जानकारी के मुताबिक शशि कपूर ने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली है।शशि कपूर 79 साल के थे और कई दिनों से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे।

बता दें कि साल 2011 में शशि कपूर को पद्विभूषण से सम्मानित किया गया था।वहीं 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानिक किया गया था। शशि कपूर की आखिर फिल्म जिन्ना रही।


वहीं यादगार फिल्मों की बात करें तो दीवार,सिलसिला,त्रिशूल,चोर मचाए शोर,सिंदूर,बसेरा,आ गले लग जा,उत्सव,वक्त,आमने-सामने,रोटी कपड़ा मकान,जब जब फूल खिले,शान,फकीरा,नमक हलाल,शमीली,सत्यम शिवम् सुंदरम,क्रांति,दो और दो पांच,सुहाग,पिघलता आसमान,चोरी मेरा काम,दुनिया मेरी जेब में,इमान धरम,कमांडो,जमीन आसमान,कन्यादान,कभी कभी,जायदाद,मेरी जुबान,प्यार की जीत,पाखंडी,वकील बाबू,गौतम गोविदां,गंगा और सूरज जैसी मशहूर शानदार फिल्मों में अपनी नायाब अदाकारी पेश की है।

शशि कपूर के भतीजे मोहित मारवाह ने ट्विटर के जरिए उनके निधन की पुष्टि की।शशि कपूर, पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे