स्पोर्टिंग लीग के खिलाफ इसलिए नहीं खेलेंगे बार्सिलोना के इनिएस्ता

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 6:07 PM (IST)

बार्सिलोना (स्पेन)। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के कप्तान आंद्रेस इनिएस्ता मंगलवार को चैम्पियंस लीग में स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण इनिएस्ता इस मैच में अनुपस्थित रहेंगे।

स्पेनिश लीग में सेल्टा क्लब के खिलाफ खेले गए मैच में इनिएस्ता टीम के साथ शामिल थे, लेकिन 53वें मिनट में उनके स्थान पर मैदान पर डेनिस सुआरेज को भेजा गया। इस मैच के दौरान, उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। बार्सिलोना और सेल्टा के बीच खेला गया यह मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था।

स्पेनिश क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक संदेश के जरिए इनिएस्ता के बारे में जानकारी दी। क्लब ने कहा, मेडिकल टेस्ट के परिणाम से यह बात सामने आई है कि इनिएस्ता की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है और इस कारण वह बार्सिलोना के साथ अगले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोलोन ने अपने मुख्य कोच स्टोगर को बर्खास्त किया

बर्लिन।
जर्मन लीग क्लब कोलोन ने अपने मुख्य कोच पीटर स्टोगर को बर्खास्त करने की पुष्टि की है। क्लब ने स्टोगर को बाहर किए जाने की खबर पर रविवार को पुष्टि की। स्टोगर का क्लब के साथ जून 2020 तक के लिए करार था लेकिन आपसी सहमति से इसे खत्म कर दिया गया है। क्लब की अंडर-19 टीम के कोच स्टीफान रुथेनबेक अब शीतकालीन अवकाश तक यह जिम्मेदारी सम्भालेंगे।

स्टोगर ने बीते सीजन कोलोन को लीग में पांचवां स्थान दिलाया था। इसकी बदौलत क्लब यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा था। इस सीजन में हालांकि क्लब का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उसे 14 लीग मुकाबलों में से एक में भी जीत नहीं मिली है दबकि उसके खाते में सिर्फ छह गोल हैं।

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां