मेडिकल और इंजीनियरिंग के कोचिंग छात्रों के लिए जयपुर और कोटा में खुलेंगे 5-5 छात्रावास

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 5:21 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों के लिए जयपुर एवं कोटा संभाग में पांच-पांच छात्रावास खोलेगा। इनमें प्रत्येक छात्रावास में 100-100 विद्यार्थी रह सकेंगे।
चतुर्वेदी ने यह जानकारी सोमवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग की उपलब्धियां बताते हुए दी। उन्होंने बताया कि विभाग ने गत चार वर्ष में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 23 हजार 816 करोड़ रूपए से अधिक राशि खर्च की है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के पूरे पांच वर्ष में यह राशि मात्र 6135 करोड़ रही। हमने चार वर्ष में चार गुना अधिक राशि खर्च कर जरूरतमंद लोगों को संबल प्रदान किया है।

प्रथम चरण में 9 लाख दिव्यांग पंजीकृतसामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के माध्यम से तीन चरणों में कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में व्यक्तियों का चिन्हीकरण, द्वितीय चरण में निशक्तता प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें दी जाने वाली सहायता का आंकलन और अंतिम चरण में पात्र लाभार्थी तक वांछित लाभ पहुंचान शामिल है। वर्तमान में प्रथम चरण में करीब 9 लाख दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया है। दूसरे चरण में अब तक पंजीकृत दिव्यांगों में से 80 हजार को निश्क्तता प्रमाण पत्र जारी कर दी जाने वाली सहायता का आकलन किया जा चुका है।

इन्हें शीघ्र ही सहायता प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुगम भारत अभियान के तहत प्रदेश में दिव्यांगजनों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए 100 भवनों का चयन किय गया। जिसके लिए भारत सरकार से 50 करोड़ रुपए प्राप्त हो गए है। सचिवालय एवं एसएमएस हॉस्पिटल को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे