कीवी बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोमे ने जमाया दूसरा सबसे तेज शतक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 4:53 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोमे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। ग्रैंडहोमे ने 71 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में दूसरा और ओवरऑल संयुक्त रूप से 7वां सबसे तेज सैकड़ा है।

ग्रैंडहोमे ने कुल 74 गेंदों पर 11 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 105 रन ठोके। 31 वर्षीय ग्रैंडहोमे अब तक सात टेस्ट, 12 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वे दाएं हाथ के मीडियम पेसर की भूमिका भी निभाते हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में जमाए गए सबसे तेज 5 शतकों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 20 फरवरी 2016
कहां : क्राइस्टचर्च
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
शतक के लिए खेलीं गेंदें : 54
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता



ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

विव रिचड्र्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 11 अप्रैल 1986
कहां : सेंट जॉन्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
शतक के लिए खेलीं गेंदें : 56
नतीजा : वेस्टइंडीज 240 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

मिसबाह उल हक (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 30 अक्टूबर 2014
कहां : अबु धाबी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
शतक के लिए खेलीं गेंदें : 56
नतीजा : पाकिस्तान 356 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 14 दिसंबर 2006
कहां : पर्थ
विरुद्ध : इंग्लैंड
शतक के लिए खेलीं गेंदें : 57
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 206 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 12 नवंबर 1921
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
शतक के लिए खेलीं गेंदें : 67
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...