आदि महोत्सव में जयपुरवासियों की खास पंसद बने आदिवासी परिधान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 4:50 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में चल रहे आदि महोत्सव में जयपुरवासियों द्वारा आदिवासी परिधान खासा पंसद किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार के जनजाति मंत्रालय के संस्थान ट्राईफैड के क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में गुलाबी सर्दी की आहट के बीच आयोजित आदि महोत्सव शनिवार और रविवार को आदिवासियाें द्वारा तैयार गर्म कपड़ों को क्या युवा क्या बुजुर्ग सभी के द्वारा खरीदारी में प्राथमिकता दी जा रही है। सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर से आयोजित आदि महोत्सव में देश भर से आदिवासी बहुल 18 राज्यों के 150 शिल्पियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। मेले में सिंगल व डबल उपयोग की जाकिट, कोट, मफलर, शॉल, खेस, दस्ताने सहित बुलन आइटम आदि गरम परिधान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही परंपरागत शैली के परिधानों में कांथा, चंदेरी, बंधेज, एपलीक आदि की साड़ियां व सूट आदि लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। आदि महोत्सव 10 दिसंबर तक चलेगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे