25वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13-14 जनवरी को बीकानेर में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 1:53 PM (IST)

बीकानेर। शहर में 25वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 व 14 जनवरी को आयोजित होगा। पर्यटन मुख्यालय ने ऊंट उत्सव के लिए 15 लाख रुपए मंजूर किए हैं। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अगले सप्ताह बीकानेर कलेक्टर के साथ विभाग की बैठक होगी। पर्यटन सीजन में यह ऊंट उत्सव सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जैसलमेर के बाद बीकानेर के धोरों पर ऊंट की सवारी, ऊंटों के करतब और लोक कलाकारों के गीत-संगीत के कार्यक्रमों की राजस्थान के पर्यटन में खास पहचान है।


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह

पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक भारती नैथाणी ने बताया कि प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...

अगले सप्ताह तक बीकानेर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर ऊंट उत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर