किसान के बेटे ने बनाई मोबाइल के मिसकॉल से चलने वाली मोटर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 1:34 PM (IST)

कोटा। अब रात में किसानों को खेतों में पानी देने के लिए बार बार नहीं जाना पडे़गा। इसके लिए कोटा से करीब 15 किलोमीटर दूर चन्द्रेसल निवासी एक किसान के बेटे ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जिसके जरिए खेतों में पानी पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए किसान को जरूरी नहीं है खेत में जाकर ही पानी की मोटर को चालू कर सके। अब किसान अपने घर पर ही एक मिसकॉल के जरिए अपने खेत में पानी की मोटर को चालू और बंद कर सकता है।

दरअसल चन्द्रेसल निवासी जितेन्द्र नागर ने अपने गांव में कई बार देखा कि किसान को अपने खेत में पानी देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। ऐसे में जब तक खेत में पूरी तरह से पानी नहीं चला जाता था वो किसान खेत में ही बैठा रहता था। ऐसे में किसान को करीब 2 घंटा अपने खेत में ही बिताना पड़ता था। इसी से आहत होकर किसान के बेटे जितेन्द्र नागर ने किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिना किसी की मदद से अपने खेत में इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड की मदद से सिस्टम को तैयार कर इस सिस्टम को एक मोबाइल के जरिए जोड़ दिया।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जितेन्द्र नागर का कहना है कि उसको इस मशीन को तैयार करने पर करीब एक साल का समय लगा जिसमें उसकी तीन हजार की लागत भी लगी। मशीन का एक्सपेरिमेंट करने के दौरान जितेन्द्र ने जैसे ही अपने दूसरे मोबाइल से सिस्टम पर लगे मोबाइल पर मिसकॉल की तो पानी की मोटर चालू हो गई ओर पूरी स्पीड से पानी खेत में चला गया। इस दौरान कुछ समय के बाद जितेन्द्र ने फिर से मिसकॉल की तो पानी की मोटर बन्द हो गई।

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

जितेन्द्र ने बताया कि वो कुछ समय बाद ऐसी ही मशीन को तैयार करेगा जो घरों पर लगाई जा सकती है। जिसके तहत अगर कोई अनजान व्यक्ति घर के गेट को खोलता है तो सिस्टम के जरिए घर के मालिक के पास फोन चला जाएगा। ताकि मालिक को उसकी गैरमौजूदगी के पता लग सके कि घर में कोई दाखिल हुआ है।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी