हजयात्रा 2018: कम दिख रही रुचि, पिछली बार से 7 हजार आवेदन कम मिले

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 12:47 PM (IST)

जयपुर। हज फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर है। जबकि अब तक हज हाउस, अन्य हज सेवी संस्थाओं के दफ्तरों, अन्य जिलों में स्थित हज संयोजक दफ्तरों में केवल करीब 9 हजार आवेदन ही भर सके हैं, जबकि पिछले साल कुल आवेदन 16 हजार से ज्यादा प्राप्त हुए थे।

इस बार हज हाउस में अब तक 5300 लोगों ने फाॅर्म भरे गए, जिसमें से करीब 70 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन भरे गए, जबकि राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के रामगंज स्थित दफ्तर में 728 लोगों ने आवेदन किया, ये सभी 100 फीसदी आवेदन ऑनलाइन भरे गए।

इसके अलावा पिंकसिटी हज एंड वेलफेयर सोसायटी, हज ट्रेनर्स सहित अन्य संस्थाओं के यहां भी हज फाॅर्म भरे जा रहे हैं।

पिछले साल चूंकि ऐसे लोगों ने भी आवेदन किए थे, जो लगातार तीन साल आवेदन करने के बावजूद लॉटरी में नंबर नहीं आने से हज यात्रा से वंचित रहे। ऐसे लोगों को चौथी बार रिजर्व कैटेगरी में शामिल कर बिना लॉटरी हज पर भेजने का प्रावधान था, जो इस बार नहीं है। राजस्थान से करीब 4000 लोग इस श्रेणी में आते हैं, जिन्होंने नई हज नीति से मायूस होकर हज के लिए आवेदन ही नहीं किया, साथ ही हज नीति में कई अन्य नए प्रावधान जोड़ दिए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे