ई-बैरिस्टर ऑनलाइन पोर्टल से घर बैठे मिलेगी वकीलों की जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 12:19 PM (IST)

जयपुर। घर बैठे वकीलों की जानकारियां लेने के लिए बार एसोसिएशन के सदस्य चेतनपुरी गोस्वामी ने ई-बैरिस्टर ऑनलाइन एडवोकेट्स पोर्टल तैयार किया है। सोमवार को उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में विमोचन किया जाएगा।

इस पोर्टल में सभी अधिवक्ताओं के रंगीन चित्र सहित वे किस क्षेत्र में प्रेक्टिस कर रहे हैं, उसका उल्लेख, कॉन्टेक्ट, डिटेल और अधिवक्ता की जानकारियां होंगी। अधिवक्ता ब्लॉग में राय प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे। नए अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए इस पोर्टल में विभिन्न प्रकार के दावे, प्रार्थना पत्र आदि की ड्राफ्टिंग उपलब्ध रहेगी।

पोर्टल पर इन्क्वायरी नामक एक कॉलम होगा, जिससे कोई भी पक्षकार, आम आदमी या अधिवक्ता किसी भी अधिवक्ता के बारे में क्वेरी कर सकेगा। इस ई-बैरिस्टर ऑनलाइन एप्लीकेशन और पोर्टल को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे अधिवक्ता, पक्षकार या कोई भी प्रशासनिक या कर्मचारी, नागरिक Play Store में जाकर डाउनलोड कर सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे