गुजरात चुनाव: पीएम मोदी आज फिर करेंगे 4 रैलियां, कहा-उत्सुक हूं इन रैलियों..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के धर्मपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। यहां पहले चरण के चुनाव के तहत नौ दिसंबर को मतदान होना है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात में चुनाव अभियान जारी रखूंगा। धर्मपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। राज्य की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि रविवार को मोदी भरूच में थे, जहां उन्होंने एक रैली संबोधित की और बुलेट ट्रेन परियोजना के विरोध के लिए कांग्रेस पर तंज कसा।

पीएम मोदी ने कहा था कि जो लोग बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध कर रहे हैं, उन्हें बैलगाड़ी से यात्रा करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार भी इस परियोजना को चाहती थी, लेकिन हासिल करने में नाकाम रही और इस वजह से अब विरोध कर रही है। ज्ञातव्य है कि मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस ने 1.1 लाख करोड़ रुपये की इस परियोजना की निंदा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोदी ने इस परियोजना को बहुत नगण्य लागत वाला बताया है। बुलेट ट्रेन परियोजना अहमदाबाद को मुंबई से जोड़ेगी, इसे जापान द्वारा बनाया जाएगा। मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के तहत सोमवार को वलसाड जिले के धर्मपुर का दौरा करेंगे, जिसके बाद वह सौराष्ट्र के भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर जाएंगे। गुजरात में बीते 22 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े