झुंझुनूं में व्यापारी से लूटे थे सात लाख रुपए, मास्टर माइंड गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 दिसम्बर 2017, 09:39 AM (IST)

झुंझुनूं। दीपावली से एक दिन पूर्व शहर में परचून के व्यापारी रवींद्र भीमसरिया उसके भतीजे पर हमला कर 7 लाख रुपए की लूट के आरोपी मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में शामिल उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड पर चल रहे सूफियान मंजीत सिंह को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खरबासों की ढाणी गुढ़ा निवासी महावीर जाट का पुत्र अनिल है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर लूट की राशि बरामद करने के लिए रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लूट के बाद वह पहले गुढ़ा क्षेत्र में रहा। पुलिस की सक्रियता बढ़ने पर वह पिलानी भाग गया। उसके बाद जयपुर में भी रहा। डागियों की ढाणी तन गाडाखेड़ा का मंजीत सिंह शहर के एक होटल में काम करता था। इस होटल पर सूफियान उर्फ बोदिया का आना-जाना होने से उनमें दोस्ती हो गई। मंजीत ने सूफियान को अनिल से मिलाया और तीनों ने रुपए कमाने और मौज मस्ती के लिए अपराध का रास्ता चुना।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे