पंजाब में फंड की कमी, हो सकती है शराब महंगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 दिसम्बर 2017, 4:19 PM (IST)

चंडीगढ़। राज्य में शराब महंगी हो सकती है। पंजाब सरकार आय में बढ़ोतरी के लिए शराब महंगी कर सकती है। इसके लिए कैप्टन सरकार ने तैयारी भी कर ली है। अभी शराब से पंजाब को 5 हजार करोड़ रुपए की आमदनी होती है जबकि जीएसटी के पेटे अभी 400 करोड़ रूपए ही मिले हैं।

सीएम ने इसके संकेत नैशनल लाइवस्टाक चैंपियनशिप और एक्सपो के आयोजन दौरान पटियाला में दिए। अमरेंद्र ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से पंजाब को केवल 400 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए हैं। इस अल्प राशि के साथ राज्य कैसे चलाया जा सकता है? 2,000 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है, और कब केंद्र इस राशि को जारी करेगा नहीं पता। नकदी संकट से निपटने के उपायों बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "शुरू में हम एक्साइज संग्रह बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं,इसके साथ ही कैबिनेट समिति विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। पंजाब शराब पर उत्पाद शुल्क से सालाना 5000 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करता है। उन्होंने पशुओं के व्यापार पर प्रतिबंध के खिलाफ भी कहा "पंजाब को इसके कारण नुकसान हो रहा है। सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि-संबंधित क्षेत्रों जैसे कि पशुओं के पालन-पोषण, आय बढ़ाने के लिए और गेहूं-धान के चक्र से बाहर निकलने के लिए राह तलाशें।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी के चलते राज्य में एक्साइज ड्यूटी सहित करों में वृद्धि के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। शराब राज्य में महंगी हो सकती है। कैप्टन ने कहा कि राज्य फंडों की कमी को झेल रहे हैं क्योंकि केंद्र अपने जीएसटी शेयर को जारी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के अनुचित कार्यान्वयन ने टैक्स को बढ़ाने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे