तेज गेंदबाज वेगनर के नाम हुआ चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 दिसम्बर 2017, 3:31 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने वेलिंगटन में तगड़ी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वेगनर ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन 14.4 ओवर में दो मेडन डालते हुए 39 रन देकर सात विकेट चटकाए। यह टेस्ट की एक पारी में न्यूजीलैंड की ओर से चौथा सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण है। 31 वर्षीय वेगनर के इस मैच से पहले 32 टेस्ट में 28.90 के औसत व 3.20 के इकोनोमी रेट के साथ 130 विकेट थे।

अब हम देखेंगे न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट की एक पारी में गेंदबाजों के 5 और सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिचर्ड हैडली

टेस्ट कब से शुरू : 8 नवंबर 1985
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 23.4-4-52-9
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 41 रन से जीता


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

रिचर्ड हैडली

टेस्ट कब से शुरू : 13 फरवरी 1976
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 8.3-0-23-7
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 33 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

क्रिस कैर्न्स

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 1999
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 22.5-10-27-7
नतीजा : न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

क्रिस प्रिंगले

टेस्ट कब से शुरू : 26 अक्टूबर 1990
कहां : फैसलाबाद
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 16-4-52-7
नतीजा : पाकिस्तान 65 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

क्रिस कैर्न्स

टेस्ट कब से शुरू : 18 दिसंबर 2001
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : बांग्लादेश
गेंदबाजी विश्लेषण : 18.2-2-53-7
नतीजा : न्यूजीलैंड पारी और 52 रन से जीता

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...