फीफा विश्व कप : पुर्तगाल और स्पेन एक ग्रुप में,  मौजूदा विजेता जर्मनी...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 दिसम्बर 2017, 11:32 AM (IST)

मास्को। फुटबॉल जगत के दो दिग्गज देश पुर्तगाल और स्पेन को अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में ग्रुप-बी में रखा गया है। शुक्रवार को विश्व कप के ड्रॉ का ऐलान हुआ। विश्व कप में कुल आठ ग्रुप हैं और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं। पुर्तगाल और फीफा विश्व कप-2010 की विजेता स्पेन के अलावा ग्रुप-बी में मोरक्को, ईरान को रखा गया है।

मौजूदा विजेता जर्मनी को ग्रुप-एफ में अपने से कम रैंकिंग वाली मैक्सिको (16वीं रैंकिंग), स्वीडन (18वीं रैंकिंग), कोरिया रिपब्लिक (59वीं रैंकिंग) के साथ रखा गया है। ग्रुप-ए में रूस, साउदी अरब, मिस्र, उरुग्वे को रखा गया। ग्रुप-सी में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, पेरू और डेनमार्क को जगह मिली है। ग्रुप-डी में अर्जेंटीना, आइसलैंड, क्रोएशिया, नाइजीरिया को रखा गया है।

ग्रुप-ई में ब्राजील के साथ स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका, सर्बिया खेलेंगे। ग्रुप-जी में बेल्जियम, पनामा, ट्यूनिशिया और इंग्लैंड पहले दौर की प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं ग्रुप-एच में पोलैंड के साथ सेनेगल, कोलंबिया और जापान को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओजिल ने खुद को साबित किया है : वेंगर

लंदन।
आर्सेनल के मुख्य कोच आर्सेने वेंगर का कहना है कि टीम के मुख्य मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में हडर्सफील्ड के खिलाफ खेले गए मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी क्षमता को साबित किया है। जर्मनी के खिलाड़ी ओजिल के अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही आर्सेनल ने बुधवार रात खेले गए मैच में हडर्सफील्ड को 5-0 से मात दी।

फ्रांस के निवासी वेंगर ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर हम अपने लक्ष्य से भटक गए और ओजिल से मिले पास के कारण हमने मैच में अच्छी वापसी की। वेंगर ने कहा, दो गोल में मदद देने के बाद टीम ने मैच में वापसी की और इसके बाद ओजिल ने गोल कर दिखा दिया कि वह क्या कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...