यूपी निकाय चुनाव: 22 साल बाद अलीगढ में हारी बीजेपी, बनेगा BSP का मेयर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 01 दिसम्बर 2017, 3:02 PM (IST)

अलीगढ। यूपी निकाय चुनावों में आज योगी आदित्यनाथ की परीक्षा है। ज्ञातव्य है कि योगी की सरकार के गठन के बाद प्रदेश में पहली बार निकाय चुनावों के आज नतीजे आ रहे हैं। इस बीच निकाय चुनावों में 22 साल बाद अलीगढ में बीजेपी की हार हुई है। इस बार अलीगढ में बीएसपी का मेयर बनेगा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1995 में गठन के बाद यहां बीजेपी का ही मेयर बना है।

इस बार बीएसपी के मोहम्मद फुरकान ने करीब 12 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। शुरूआत में तो बीजेपी के प्रत्याशी राजीव अग्रवाल आगे चल रहे थे लेकिन बाद में बीएसपी के मोहम्मद फुकरान ने 12 हजार वोटों से जीत दर्ज की। ज्ञातव्य है कि अलीगढ नगर निगम में 70 वार्ड आते हैं जबकि जिले में 2 विधानसभा सीटें हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके साथ ही जिले में 2 नगर पालिकाएं और 9 नगर पंचायतें हैं। इस बार अलीगढ निकाय चुनाव में 53.25 फीसद वोट पडे, जो पिछले चुनाव के 48.67 फीसद के मुकाबले करीब 5 फीसद ज्यादा रहे। पिछली बार यहां 42.99 फीसद वोट पडे थे।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!