केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रखी होटल की आधारशिला

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 नवम्बर 2017, 4:24 PM (IST)

कुरूक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के तत्वावधान में लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए सैक्टर-2 में 2.78 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है।

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गरिमामयी उपस्थिति में इस होटल की आधारशिला रखी। इससे पूर्व सुश्री भारती ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी बतौर मुुख्य अतिथि शिरकत की।

पिपली-कुरुक्षेत्र रोड पर बनाया जाने वाला यह होटल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 से मात्र 250 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल के दो ब्लॉक बनाये जाएंगे। ब्लॉक-ए में 65 कमरे बनाये जायेंगे तथा विभिन्न प्रकार के समारोह आयोजित करने के लिए 2 बैंकट हॉल भी बनाये जायेंगे। होटल में दो रेस्तरां भी बनाए जायेंगे। इसके अलावा होटल के अंदर 1 बिजनेस सेंटर, 1 कॉन्फ्रेंस हॉल तथा एक फिटनेस सेंटर (जिम) भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा होटल के ब्लॉक-बी में एंटरटेनमेंट/शॉपिंग सेंटर एवं मल्टीपलैक्स बनाये जायेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे