दिल्ली में इस दिग्गज की बराबरी कर सकते हैं कोहली, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 नवम्बर 2017, 3:38 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा पर छूटा, जबकि नागपुर में आयोजित दूसरे टेस्ट में भारत ने एक पारी और 239 रन से बाजी मारी।

अब तीसरा व अंतिम टेस्ट शनिवार (2 दिसंबर) से राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। कोहली चाहेंगे कि मेजबान टीम इसमें जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाए।

यहां जीत मिलने पर कोहली टेस्ट में संयुक्त रूप से भारत के दूसरे सफलतम कप्तान बन जाएंगे। 29 वर्षीय कोहली ने अब तक 31 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 20 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा। आठ टेस्ट ड्रा खेले गए।

अब हम देखेंगे टेस्ट में भारत के 5 और सफलतम कप्तानों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट : 60
जीत : 27
हार : 18
ड्रा : 15
सफलता प्रतिशत : 45.00


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

सौरव गांगुली

टेस्ट : 49
जीत : 21
हार : 13
ड्रा : 15
सफलता प्रतिशत : 42.85


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 47
जीत : 14
हार : 14
ड्रा : 19
सफलता प्रतिशत : 29.78


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

नवाब पटौदी

टेस्ट : 40
जीत : 9
हार : 19
ड्रा : 12
सफलता प्रतिशत : 22.50


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सुनील गावसकर

टेस्ट : 47
जीत : 9
हार : 8
ड्रा : 30
सफलता प्रतिशत : 19.14

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली