इस मामले में पहले नंबर पर हैं स्टीवन स्मिथ, विराट कोहली का नंबर...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 नवम्बर 2017, 4:56 PM (IST)

नई दिल्ली। हाल ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने पहली पारी में 326 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

स्मिथ 1 दिसंबर 2014 से लेकर अब तक की अवधि यानी पिछले तीन साल में टेस्ट में सर्वाधिक सात दफा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में सफल रहे। स्मिथ ने इस दौरान 35 टेस्ट में 76.46 के औसत से 3976 रन बनाए हैं। इनमें 13 अर्धशतक व 17 शतक शुमार हैं।

अब हम नजर डालेंगे 1 दिसंबर 2014 से टेस्ट में अब तक सर्वाधिक दफा मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोईन अली (इंग्लैंड)

मैन ऑफ द मैच : 5
टेस्ट : 38
रन : 2080
औसत : 35.25
100 : 4
विकेट : 108
औसत : 39.40


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

मैन ऑफ द मैच : 5
टेस्ट : 33
रन : 2150
औसत : 37.71
100 : 5
विकेट : 73
औसत : 34.24


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

रवींद्र जडेजा (भारत)

मैन ऑफ द मैच : 5
टेस्ट : 22
रन : 803
औसत : 34.91
100 : 0
विकेट : 115
औसत : 20.72


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

विराट कोहली (भारत)

मैन ऑफ द मैच : 4
टेस्ट : 33
रन : 3120
औसत : 63.67
100 : 13


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

मैन ऑफ द मैच : 4
टेस्ट : 33
रन : 1157
औसत : 27.54
100 : 2
विकेट : 193
औसत : 23.07

नोट : रंगना हेराथ, कागिसो रबाडा व केन विलियमसन भी इस अवधि में टेस्ट में 4-4 दफा मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...