लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को अदालत ने एनआईए की हिरासत में भेजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 नवम्बर 2017, 10:57 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित आतंकी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में सौंप दिया। इसे सेना ने जम्मू और कश्मीर के हंदवारा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। लश्कर-ए-तैयबा के इस संदिग्ध आतंकी की पहचान मोहम्मद आमिर अवान के रूप में की गई है। एनआईए ने उसे हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस जिला जज पूनम बांबा की अदालत में पेश किया था जहां उसे आतंक रोधी एजेंसी की दस दिन की  हिरासत में भेज दिया गया। अवान को 24 नवंबर को उत्तर कश्मीर के हंदवारा इलाके से सैना के जवानों ने अपने गिरफ्त में लिया था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए बाद में उसे एनआईए के हवाले कर दिया गया था।

एनआईए ने 26 नवंबर को प्रथम जांच रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे अपनी हिरासत में ले लिया था। एनआईए के जांचकर्ताओं के मुताबिक अवान पाकिस्तान के कराची के पास भरदिया शहर का रहनेवाला है। लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने के बाद उसे एक खास कोड नाम से पुकारा जाता था। एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी सगंठन ने उसे जम्मू और कश्मीर में अहम स्थानों पर हमले को अंजाम देने का काम सौंपा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे