टीम इंडिया ने पारी के हिसाब से दर्ज की सबसे बड़ी जीत, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 नवम्बर 2017, 4:52 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका को नागपुर में खेले गए तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में धूल चटा दी। टीम इंडिया टेस्ट के चौथे दिन ही सोमवार को पारी और 239 रन से जीत गई। यह टीम इंडिया की पारी के अंतर के हिसाब से संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में पारी के आधार पर हासिल की गई भारत की 5 और सबसे बड़ी जीत पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 25 मई 2007
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
नतीजा : पारी और 239 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जहीर खान (34/5 विकेट, 54/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

2

टेस्ट कब से शुरू : 18 मार्च 1998
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
नतीजा : भारत पारी और 219 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जवागल श्रीनाथ (80/3 विकेट, 44/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

3

टेस्ट कब से शुरू : 20 नवंबर 2010
कहां : नागपुर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
नतीजा : भारत पारी और 198 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : राहुल द्रविड़ (191 रन)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

4

टेस्ट कब से शुरू : 12 अगस्त 2017
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत पारी और 171 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हार्दिक पांड्या (108 रन, 28/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

5

टेस्ट कब से शुरू : 24 नवंबर 2009
कहां : कानपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत पारी और 144 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एस. श्रीसंत (75/5 विकेट, 47/1 विकेट)

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...