टेस्ट में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले बने अश्विन, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 नवम्बर 2017, 3:04 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में सोमवार को भारत को जीत दिलाने में भूमिका निभाने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने करिअर के 300 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने श्रीलंका के अंतिम बल्लेबाज लाहिरू गमागे को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की। वे दूसरी पारी में चार विकेट लेने में सफल रहे।

ऑफ स्पिनर अश्विन सबसे तेजी से 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन 54 टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंच गए। 31 वर्षीय अश्विन का औसत 25.06 व इकोनोमी रेट 2.88 है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट है। वे 26 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा और सात दफा मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट में सबसे कम टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)

300 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 56
कुल टेस्ट : 70
विकेट : 355
औसत : 23.92
इकोनोमी रेट : 2.75
टॉप विश्लेषण : 83/7 विकेट


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

300 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 58
कुल टेस्ट : 133
विकेट : 800
औसत : 22.72
इकोनोमी रेट : 2.47
टॉप विश्लेषण : 51/9 विकेट


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)

300 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 61
कुल टेस्ट : 86
विकेट : 431
औसत : 22.29
इकोनोमी रेट : 2.63
टॉप विश्लेषण : 52/9 विकेट


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)

300 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 61
कुल टेस्ट : 81
विकेट : 376
औसत : 20.94
इकोनोमी रेट : 2.68
टॉप विश्लेषण : 22/7 विकेट


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

300 विकेट के लिए खेले टेस्ट : 61
कुल टेस्ट : 85
विकेट : 417
औसत : 22.30
इकोनोमी रेट : 3.22
टॉप विश्लेषण : 51/7 विकेट

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...