इन दिग्गजों को पछाड़ भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसे बने नं.1 बल्लेबाज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 नवम्बर 2017, 3:32 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान और दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नित नए कीर्तिमान बनाने में लगे हुए हैं। अब उन्होंने एक और रिकॉर्ड बना लिया है। 29 वर्षीय कोहली ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शतक जमाया।

यह कोहली का वर्ष 2017 में बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 10वां शतक है और वे इस मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वैसे ओवरऑल देखें तो यह कोहली का कप्तान के तौर पर कुल 12वां शतक है। कोहली साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शतक लगाकर इस रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर की बराबरी कर ली थी। गावसकर ने कप्तान के तौर पर 11 टेस्ट शतक जड़े थे। इस शतक के साथ कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 51 हो गई है।

अब हम देखेंगे पांच और अवसरों पर एक साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)

वर्ष : 2005
मैच : 8
रन : 1205
औसत : 172.14
100 : 9
टॉप स्कोर : 207 रन

यह भी पढ़े : सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...


ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

वर्ष : 2005
मैच : 8
रन : 1073
औसत : 153.28
100 : 9
टॉप स्कोर : 148 रन


यह भी पढ़े : 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां


रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

वर्ष : 2006
मैच : 9
रन : 1226
औसत : 175.14
100 : 9
टॉप स्कोर : 196 रन


यह भी पढ़े : भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...


ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

वर्ष : 2003
मैच : 7
रन : 1063
औसत : 151.85
100 : 7
टॉप स्कोर : 209 रन


यह भी पढ़े : कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...


महेला जयवर्धने (श्रीलंका, एशिया)

वर्ष : 2007
मैच : 7
रन : 1026
औसत : 205.20
100 : 7
टॉप स्कोर : नाबाद 213 रन

नोट : इनके अलावा ग्रीम स्मिथ ने वर्ष 2008 और स्टीवन स्मिथ ने वर्ष 2016 में 7-7 सैकड़े उड़ाए थे।

यह भी पढ़े : कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...