किराये में तेजी से हुई वृद्धि से ठप पड़ जाएगी दिल्ली मेट्रो: सीएम केजरीवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 नवम्बर 2017, 5:17 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में आई कमी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि किराये में वृद्धि से दिल्ली मेट्रो ठप हो जाएगी। किराये में वृद्धि के बाद मेट्रो के यात्रियों की संख्या को लेकर आरटीआई द्वारा हुए एक खुलासे पर केजरीवाल ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, किराये में तेजी से हुई इस वृद्धि से दिल्ली मेट्रो ठप पड़ जाएगी। अगर लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तो फिर इसका क्या इस्तेमाल रह जाएगा? किराये में वृद्धि को डीएमआरसी ने जहां उचित ठहराया है।

वहीं, दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया है। दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की जगह डीएमआरसी को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए कुछ सुझाव पेश किए थे, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। किराये में वृद्धि को लेकर केंद्र भी दिल्ली सरकार के निशाने पर है। उल्लेखनीय है कि आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल में डीएमआरसी ने माना है कि 10 अक्टूबर को किराया बढऩे के बाद हर रोज तीन लाख से ज्यादा यात्री कम हुए हैं। मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले औसत यात्रियों की संख्या सितंबर में 27.4 लाख थी, जो घटकर अक्टूबर में 24.2 लाख रह गई।

कहां-कितने यात्री हुए कम


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्लू लाइन: डीएमआरसी के आंकड़ों के मुताबिक द्वारका से नोएडा को जोडऩे वाले मेट्रो के सबसे व्यस्त 50 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर यात्रियों की कुल संख्या में 30 लाख की कमी आई है।

येलो लाइन: गुरुग्राम को उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली से जोडऩे वाले इस रूट पर 19 लाख से ज्यादा यात्री कम हुए हैं।

वायलट लाइन: आईटीओ को फरीदाबाद से जोडऩे वाले रूट पर अक्टूबर में 11.9 लाख यात्री घटे हैं।

रेड लाइन:
दिलशाद गार्डन से रिठाला को जोडऩे वाले रूट पर 7.5 लाख यात्री घट गए।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर