नीम हकीम की जमानत अर्जी दूसरी बार खारिज, इंजेक्शन से हुई थी मौत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 नवम्बर 2017, 3:36 PM (IST)

उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र निवासी एक बीमार वृद्ध को गलत इंजेक्शन लगाकर मार डालने के आरोपी नीम हकीम बंगाली डॉक्टर की जमानत अर्जी दूसरी बार जिला एवं सेशन जज देवेंद्र कच्छवाहा ने खारिज करने का आदेश दिया।

पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के सुल्तानपुर शहर का रहने वाला प्रदीप पुत्र रवींद्र नाथ सरकार नाजायज रूप से सायरा क्षेत्र के गांवों में डाक्टरी कर रहा था। फर्जी डाक्टर प्रदीप सरकार के खिलाफ मानसिंह राजपूत ने 7 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रार्थी ने बताया कि उसके दादा हरिसिंह बुखार आने पर सेमड़ गांव के बस स्टॉप पर प्रदीप सरकार को चेक कराने गए थे। प्रदीप ने उन्हें इंजेक्शन लगाया था। रिएक्शन के बाद घर लौटते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। अभियुक्त प्रदीप न्यायिक हिरासत में है। अदालत ने 10 अक्टूबर को भी उसकी जमानत अर्जी रद्द कर दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे