पद्मावती विवाद: भारत में संशय अब ब्रिटेन में होगी 1 दिसंबर को रिलीज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 नवम्बर 2017, 11:29 AM (IST)

लंदन। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर भारत में तो विवाद और विरोध चल रहा है लेकिन इसी बीच ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है। अब फिल्म पद्मावती ब्रिटेन में 1 दिसंबर को रिलीज होगी। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने फिल्म पद्मावती को मंजूरी दे दी है। वहीं भारत में अभी इस फिल्म की रिलीज पर संशय बना हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फिल्म को पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि भारत में राजपूत समाज एं अन्य रूढिवादी समूह इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेडछाड की गई है। हांलांकि भंसाली का कहना है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी प्रकार की छेडछाड से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि भारत में भी यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म को पिछले सप्ताह सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था।

सेंसर बोर्ड ने आवेदन को अधूरा बताते हुए निर्माताओं को लौटा दिया गया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्ममेकर्स को कहा कि उनका आवेदन अधूरा है। उन्हें इसे दूर करना होगा और फिर इसे ठीक कर वापस भेजना होगा, जिसके बाद हम उसे फिर से देखेंगे।

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला