कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों को दिए निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 11:16 PM (IST)

भरतपुर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डॉ. गुप्ता ने राज्य प्रदूषण मण्डल को ईंट-भट्टों की संख्या एवं भट्टों पर जिग जैग उपकरण लगाने का ब्यौरा अगली बैठक में देने के निर्देश दिए। उन्होंने खान विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे खनन क्षेत्र में पत्थरगढ़ी की कार्रवाई कर उनको पीले रंग से रंगवाएं, जिससे सैटेलाइट के माध्यम से मानचित्र तैयार कराया जा सके।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर के मृत जानवरों के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी देने तथा निस्तारण के लिए स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं प्रदूषण मण्डल को निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों के बायोबेस्ट का पंजीयन एवं नियमित बायोगैस निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगरीय क्षेत्रों में पॉलीथिन नियंत्रण एवं रोकथाम का प्रभावी अभियान चलाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे