कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी करने की ली जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 10:00 PM (IST)

जयपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविरों की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक हुई।

जिला कलेक्टर महाजन ने बैठक में अब तक आयोजित शिविरों में वेरीफिकेशन के प्रकरणों में दिव्यांगजनों को डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी करने की प्रगति के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए कार्य में गति लाए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय से कार्य करते हुए शेष बचे प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई कर उनका निस्तारण करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) डॉ. बीडी कुमावत के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे