काली बेई में दूषित पानी गिरने पर अदालत ने नवजोत सिद्धू को समन जारी किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 6:47 PM (IST)

कपूरथला। पंजाब की काली बेई में गिर रहे दूषित पानी को रोकने के मामले में स्थानीय अदालत ने पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को समन जारी किया है।
पिछले 5 सालों से काली बेई में गिर रहे दूषित पानी को लेकर स्थानीय लोक अदालत कपूरथला ने पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सहित सात लोगों को समन भेजा है। जिसके अनुसार सिद्धू को 12 दिसंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

स्थानीय निकाय विभाग के प्रिंसीपल सक्रेटरी ए वेणू प्रसाद, डायरेक्टर कमल यादव, डिप्टी डायरेक्टर संजीव शर्मा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के डायरेक्टर कम चेयरमैन काहन सिंह पन्नू, डिप्टी कमीश्नर कपूरथला मोहम्मद तय्यब सहित नगर कौंसिल कपूरथला की प्रधान अमृतपाल कौर वालिया को भी 12 दिसंबर को अदालत ने तलब किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे