ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ी, डेविड वार्नर के बाद अब ये भी चोटिल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 6:16 PM (IST)

ब्रिस्बेन। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अभ्यास सत्र में डेविड वार्नर के गर्दन में चोट लगने के बाद अब शॉन मार्श भी चोटिल हो गए हैं। मार्श को पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान पीठ में समस्या हो गई। इनके कवर खिलाड़ी के तौर पर ग्लैन मैक्सवेल को बुधवार को बुलाया गया। वे अब वार्नर और मार्श के विकल्प के तौर पर टीम में हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा था कि उन्हें मैच में वार्नर के खेलने का पूरा भरोसा है। हालांकि मंगलवार को वार्नर ने अभ्यास सत्र में सिर्फ दो थ्रोडाउन का सामना किया, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। स्मिथ ने कहा, डेवी (वार्नर) की स्थिति अच्छी है। उन्होंने कुछ देर पहले अभ्यास किया। वे आत्मविश्वास से भरे हैं।

उन्होंने कहा है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं। यह क्रिकेट का हिस्सा है। खिलाडिय़ों को बार-बार चोटें लगती रहती हैं। स्मिथ द्वारा संवाददाता सम्मेलन किए जाने के तुरंत बाद खबर आई कि मैक्सवेल को कवर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। मैक्सवेल ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था। उन्होंने बांग्लादेश और भारत में टेस्ट मैच खेले थे। भारत के खिलाफ रांची टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच की टीम में जैक बॉल शामिल

ब्रिस्बेन।
इंग्लैंड ने पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है। अंतिम 11 में तेज गेंदबाज जैक बॉल को जगह दी गई है। बॉल ने दिसंबर में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वे हाल में टखने की चोट से उबरे हैं। वे जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के साथ टीम के चौथे तेज गेंदबाज होंगे।

टीम पर रूट ने कहा, जैक को जब दौरे पर मौका मिला, तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वे इस तरह की विकेटों पर जैसी गेंदबाजी करते हैं, उससे वे ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि जॉनी बेयरस्टो सात नंबर पर आएंगे।

हालांकि बल्लेबाजी क्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इस पर अंतिम फैसला गुरुवार सुबह ही लिया जाएगा। मोईन को हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के टीम से बाहर होने के कारण आठ से छह नंबर पर भेजा जाएगा।

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), एलेस्टर कुक, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस, डेविड मलान, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक बॉल।

ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत