टीम इंडिया के लिए ऐसे रहे इस स्टेडियम में खेले गए 5 टेस्ट मुकाबले

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 4:49 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था। भारत ने अंतिम दिन बेहतरीन खेल दिखा जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन खराब रोशनी रोड़ा बन गई। अब दूसरा टेस्ट शुक्रवार (24 नवंबर) से जामथा (नागपुर) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली और श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल इसमें जीत दर्ज कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाना चाहेंगे।

जामथा (नागपुर) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 5 टेस्ट खेले गए हैं। देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 25 नवंबर 2015
भारत : 215 रन, 173 रन
दक्षिण अफ्रीका : 79 रन, 185 रन
नतीजा : भारत 124 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रविचंद्रन अश्विन (15 रन, 7 रन, 32/5 विकेट, 66/7 विकेट)


ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...

2

टेस्ट कब से शुरू : 13 दिसंबर 2012
इंग्लैंड : 330 रन, 352/4 रन पर घोषित
भारत : 326/9 रन पर घोषित
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : जेम्स एंडरसन (81/4 विकेट, 4 रन)


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

3

टेस्ट कब से शुरू : 20 नवंबर 2010
न्यूजीलैंड : 193 रन, 175 रन
भारत : 566/8 रन पर घोषित
नतीजा : भारत पारी और 198 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : राहुल द्रविड़ (191 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 2010
दक्षिण अफ्रीका : 558/6 रन पर घोषित
भारत : 233 रन, 319 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 6 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हाशिम अमला (नाबाद 253 रन)


ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

5

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008
भारत : 441 रन, 295 रन
ऑस्ट्रेलिया : 355 रन, 209 रन
नतीजा : भारत 172 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जेसन क्रेजा (215/8 विकेट, 143/4 विकेट, 5 रन, 4 रन)

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब