एशेज : इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं अंग्रेज बल्लेबाज कुक, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 3:55 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में गुरुवार (23 नवंबर) से शुरू होगा। इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक इस मैदान पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

कुक ने 25 नवंबर 2010 से शुरू हुए टेस्ट में नाबाद 235 रन बनाए थे। कुक ने 428 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 235 रन जुटाए। यह टेस्ट ड्रा रहा। 32 वर्षीय कुक के 147 टेस्ट में 11629 रन हो गए हैं। उनका औसत 46.33 है। वे 55 अर्धशतक और 31 शतक लगा चुके हैं। कुक का टॉप स्कोर 294 रन है। कुक के 92 वनडे में 3204 और 4 टी20 मुकाबलों में 61 रन हैं।

अब हम देखेंगे ब्रिसबेन में हुए टेस्ट में खेली गई 5 और सबसे बड़ी पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2012
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 259 रन, 398 गेंद, 26 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 1931
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 226 रन, 22 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 163 रन से जीता


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

कीथ स्टेकपोल (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 1970
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 207 रन, 356 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 1981
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 201 रन, 296 गेंद, 6 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 7 नवंबर 2002
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 197 रन, 268 गेंद, 25 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 384 रन से जीता

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...