जानिए जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से क्यों डरते हैं करण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 11:39 AM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड के निर्देशक-निर्माता करण जौहर का कहना है कि उन्हें अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को आमंत्रित करने पर डर लगता है। करण का कहना है कि जया बच्चन उन लोगों में से हैं, जो कभी भी झूठ नहीं बोलती और उनकी इस वाकपटुता से निर्देशक घबराते हैं। ‘सावन’ के ऑडियो शो-टेक-2 विध अनुपमा एंड राजीव में शामिल हुए करण ने अपने करियर के बारे में कई बातें साझा की। उन्होंने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी कई चीजें साझा की।

करण ने कहा, ‘‘फिल्म जगत में कुछ लोग ऐसे हैं, जो कभी झूठ नहीं बोलते। एक उदाहरण के लिए जया बच्चन को देख लीजिए। उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग पर बुलाना खतरनाक होता है, क्योंकि वह अपनी प्रतिक्रिया सीधे तरीके से सच बोलकर देती हैं।’’



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निर्देशक ने कहा, ‘‘अगर आप उन्हें (जया बच्चन) को अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुला रहे हैं, तो उनकी प्रतिक्रिया को सुनने के लिए भी आपको तैयार रहना चाहिए। वह मुझे कहती हैं कि करण मैं तुम्हारी फिल्म स्क्रीनिंग पर नहीं आऊंगी, क्योंकि मैं तुमसे झूठ नहीं बोल सकती। अगर मुझे तुम्हारी फिल्म पसंद नहीं आई, तो मैं कह दूंगी और यह तुम्हें निराश कर देगा।’’ करण ने कहा कि फिल्म जगत में कुछ लोग हैं, जो कभी झूठ नहीं बोल सकते, लेकिन बाकी के लोग दिल खोलकर झूठ बोलते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ