मोदी पर मजाक का परेश ने ऐसे दिया जवाब, ट्रोल हुए तो मांगी माफी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली। युवा कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर चाय बेचने को लेकर कसे गए तंज के बाद दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को यूथ कांग्रेस की मैग्जीन युवा देश के एक ट्वीट में पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया था। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आडे हाथों लिया। हांलांकि इस मामले पर कांग्रेस ने पल्ला झाडते हुए कहा है कि युवा देश ट्विटर हैंडल यूथ कांग्रेस नहीं बल्कि युवा स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जाता है। हम इस तरह के हास्यों को स्वीकार नहीं करते हैं और माफी मांगते हैं। कांग्रेस ने कहा कि हम प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं।

इसके बाद बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया। परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारा चाय वाला आपके बार-वाला से बेहतर है। परेश रावल ने यह ट्वीट देर रात किया। इस ट्वीट के बाद परेश रावल सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए।

जब परेश रावल के इस ट्वीट पर नेगेटिव रिएक्शन आने लगे तो उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट डिलीट कर दिया। परेश रावल ले ट्वीट डिलीट करते हुए लिखा कि ट्वीट को डिलीट कर दिया है, क्योंकि ये बुरा था। साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं भावनाएं आहत करने के लिए माफी चाहता हूं।

क्या ट्वीट किया था पीएम मोदी को लेकर:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य हे कि युवा देश के नाम से चलने वाले ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई थी। इस तस्वीर में पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया था।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...