दीनदयाल उपाध्याय तीर्थ यात्रा योजना की पहली हवाई उड़ान जयपुर से रामेश्वरम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 8:58 PM (IST)

जयपुर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 2017 के तहत हवाई यात्रा की पहली उड़ान 27 नवम्बर को रात्रि 10 बजे जयपुर से रामेश्वरम् के लिये प्रस्थान करेगी, जिसमें 50 यात्री यात्रा के लिये सवार होगें।देवस्थान आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि यात्रा हेतु यात्रा से पूर्व समस्त यात्रियों को अपने मूल फोटो पहचान-पत्र (आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ जयपुर स्थित होटल मिनी महल, त्रिमूर्ति अपार्टमेन्ट के पास मॉडल टाउन, मालवीय नगर आकर अपनी उपस्थिति देनी होगी, जहां उनके पहचान-पत्र एवं अन्य प्रमाणित दस्तावेजो की जाँच की जायेगी।
इसके पश्चात इन्हें यात्रा के लिये रवाना किया जायेगा। यात्रियों को इस जाँच एवं एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग देने के लिये 27 नवम्बर को सायं 4 बजे तक आवश्यक रूप से उक्त बताये गये स्थल पर उपस्थित होना होगा। वर्तमान में तीर्थ यात्रा की प्रथम एवं द्वितीय ट्रेन क्रमशः जयपुर से रामेश्वरम् एवं जोधपुर से रामेश्वरम् संचालित की गई। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य संभाग से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तीर्थ यात्री ट्रेन रवाना होगी। योजना के इसी क्रम में 5हजार वरिष्ठ जनो को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जायेगी। हवाई यात्रा में देवस्थान विभाग के तत्वाधान में विभाग द्वारा अनुमोदित ऎयर ट्यूर एजेन्सी मैसर्स रेडिएन्ट ट्यूर्स द्वारा यात्रियों के लिये समस्त व्यवस्थायें यथा गन्तव्य तीर्थ स्थल पर रूकने, भोजन की व्यवस्था, दर्शन की व्यवस्था इत्यादि की जावेगी। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 0141-2614404, 9828130605, 9672990085 तथा 9987343300 पर सम्पर्क कर सकते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे