मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए आगे आएं लोगः राजीव बाली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 6:51 PM (IST)

धर्मशाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला की ओर से ग्रांम पंचायत सुक्कड़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली (प्रथम) ने की।

राजीव बाली ने इस अवसर पर बताया कि ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं वे सभी प्रकार की निशुल्क कानूनी सहायता के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग जिसमें महिलाएं, असहाय बच्चे, बुर्जुग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता को उपलब्ध करवाने पर बल दिया जाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन कर लोंगों को जागरुक कर रहा है।

उन्होंने कहा कि न्याय से वंछित लोग निःसंकोच मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए आगे आएं। विधिक सेवा समिति द्वारा विभिन्न स्तरों पर इन सेवाओं के लिए समितियों का गठन किया है। उन्हांेने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उन सभी योजनाओं को लागू करने के लिए वचनवद्ध है जिसके द्वारा उन लोगों को समय पर प्रभावी ढ़ग से कानूनी सहायता प्रदान की जा सके, जो स्वयं इसका लाभ उठाने की स्थिति में न हों। समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन कर लोंगों को जागरुक किया जाता है।

अधिवक्ता राजेश कुमार भारद्वाज ने घरेलू हिंसा से बचाव एवं उसके निपटारे व अधिवक्ता राहुल शर्मा ने यातायात नियमों के पालन बारे कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान ओम बहादुर, अधिवक्ता राजेश कुमार भारद्वाज, व राहुल शर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि, महिला एवं युवक मण्डल के सदस्य तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे