व्यर्थ की चिन्ता नहीं बल्कि चिन्तन करें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 6:26 PM (IST)

भरतपुर । किला स्थित रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाए जा रहे कौमी एकता सप्ताह के तृतीय दिवस का आयोजन प्राचार्य डा. अशोक कुमार बंसल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डा. अशोक कुमार बंसल ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों का परिचय कराया। जिसमें उन्होने कहा कि व्यर्थ की चिन्ता नहीं बल्कि चिन्तन करें। सफलता पाने का यही एक मंत्र है कि स्वयं पर विश्वास करते हुए कर्म करें। उन्होने प्रश्नोत्तरी व उदाहरणों के माध्यम से स्वयंसेवकों को समझाया। इस अवसर पर उन्होंने मानसिक विकास के
लिए मेन्टल डाइट पर भी चर्चा की। जिसमें बताया कि कांशस माइन्ड में अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है। कौमी एकता सप्ताह के के दौरान प्राचार्य डा. अशोक कुमार बंसल प्रतिदिन स्वयंसेवकों को विभिन्न विषयों पर जानकारी देंगे। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डा. अंजलि भारतीय, डा. रजनी वशिष्ठ,मान सिंह मीणा, सुमन गोयल एवं स्वयं सेवकों ने भी अपने अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे