क्रिटिकल केयर मरीजों के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 2:35 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार सुबह स्वास्थ्य भवन से प्रदेश में विशिष्ट श्रेणी के क्रिटिकल केयर मरीजों को रेफरल की सुविधा के लिए प्रथम चरण में 22 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश के प्रत्येक जिला अस्पताल को एडवांस लाइफ सपोर्ट सेंटर के तौर पर चिह्नित किया गया है। शेष 12 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दिसंबर में आवंटित कर दी जाएंगी।

सराफ ने कहा कि इन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों जैसे वेंटिलेटर एवं डिफिब्रेलेटर की सहायता से क्रिटिकल केयर मरीजों को एक अस्पताल से उच्च श्रेणी के अस्पताल में रेफर किए जाने में मदद मिलेगी। एम्बुलेंस में दो ईएमटी एवं दो पायलेट अनवरत 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले से 2 नियमित एवं 2 वैकल्पिक ईएमटी/नर्सिंगकर्मी का राज्य स्तर पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण करवाया जा चुका है। इन एम्बुलेंस का संचालन संबंधित आरएमआरएस के माध्यम से किया जाएगा।

पुरुष नसबंदी पखवाड़े का भी शुभारंभ

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता लाने के लिए पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारम्भ कर प्रचार-प्रसार पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने में पुरुष भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत प्रथम चरण में 21 से 27 नवम्बर तक मोबिलाइजेशन सप्ताह एवं द्वितीय चरण में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में ‘जिम्मेदार पुरुष की यही है पहचान, परिवार नियोजन में जो दे योगदान’ का संदेश गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों द्वारा पुरुषों को परिवार नियोजन में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही लाभार्थियों को परिवार नियोजन से साधनों की जानकारी देना तथा साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

कार्यक्रम में निदेशक आरसीएच डॉ. एसएम मित्तल ने पुरुष नसबंदी सप्ताह के दिशा-निर्देशों एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक एनएचएम प्रीति माथुर, संयुक्त शासन सचिव एनएचएम त्रिभुवनपति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार