जर्मन लीग : वेर्डर ब्रेमेन ने पहली जीत दर्ज की, हैम्बर्ग को हराया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 1:00 PM (IST)

बर्लिन। जर्मन लीग के 12वें दौर में वेर्डर ब्रेमेन ने मैक्स क्रूस की हैट्रिक की बदौलत हानोवर को 4-0 से हराकर इस सत्र की पहली जीत दर्ज की, जबकि शहाल्के ने हैम्बर्ग को 2-0 से हराया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और फिन बार्टेल्स ने 39वें मिनट में पहला गोल किया। दूसरे हाफ में क्रूस ने हैट्रिक लगाकर टीम को 4-0 की जीत दिला दी।

इस जीत के बाद ब्रेमेन अंकतालिका में 16वें पायदान पहुंच गई है। इस सत्र की चौथी हार झेलने के बाद हानोवर अंकतालिका में 8वें स्थान पर खिसक गया है। एक अन्य मैच में शहाल्के ने हैम्बर्ग को 2-0 से मात दी। फ्रेंको डि सैंटो और गिडो बर्गस्टलर ने शालके की तरफ से गोल किए। इस जीत के बाद अंकतालिका में शाल्के 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्राजील सेरी-ए लीग में पहुंचे पराना, सियारा

रियो डी जनेरियो।
पराना और सियारा फुटबॉल क्लब ने सेरी-बी सीजन से निकलते हुए सेरी-ए लीग में कदम रख लिया है। पराना ने सीआरबी को 1-0 से मात देकर शीर्ष स्तरीय श्रेणी में कदम रखा। इसके अलावा, अन्य मैचों से मिले परिणामों के तहत सिरियुमा के खिलाफ मुकाबले से पहले ही सियारा ने भी शीर्ष स्तरीय श्रेणी में प्रवेश कर लिया। अमेरिका मिनिएरो और इंटरनेशनल क्लबों ने अगले साल होने वाले देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

पराना ने पिछली बार ब्राजील सेरी-ए लीग में साल 2007 में हिस्सा लिया था, वहीं सियारा भी 2011 के बाद से इस लीग में नहीं खेल पाया है। सेरी-बी लीग सूची में अमेरिका मिनिएरो शीर्ष स्थान पर है, वहीं इंटरनेशनल दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...